Bharattv.News, Jamtara: जामताड़ा पुलिस ने जेबीसी स्कूल के नजदीक गुटका बेच रहे दुकानों पर कार्रवाई की है। जिससे स्कूल के आसपास तथा सड़क किनारे पूरे जिले भर में गुटका बेच रहे दुकानदारों में हडकंप मच गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया कि सूचना मिली थी की जेबीसी स्कूल के पास कुछ दुकानदार खुलेआम गुटका बेच रहा है। जिसपर जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी ने छापेमारी कर कई दर्जन गुटका जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जामताड़ा पुलिस ने गुटका बेच रहे दुकानों पर की कार्रवाई















