अपराधियों से लाखों के सामान बरामद, साइबर ठगी के आरोप में पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
ओम शर्मा ,जामताड़ा: जामताड़ा एसपी के नेतृत्व में साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को 16/9/20 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर दुधानी मे छापामारी कर 2 सा०अपराधी को गिरफ्तार किया गया सा०अप०में प्रयुक्त 7 मो०,9 सिम,1 लैपटॉप,1,19,000/-नगद 2 बाइक जप्त कर जेल भेजा गया.जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. कर्माताड़ थाना क्षेत्र के दुधानी गांव से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने नकद 1 लाख 90 हजार रुपये, 7 मोबाइल, 9 सिमकार्ड, एक एटीएम, 2 बाइक और 1 लैपटॉप बरामद किया है. इसकी जानकारी जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में दी.














