JAMTARA: बारबेन्दिया बिरग्राम बड़ाकर नदी में बीते दिन बृहस्पतिवार को शाम को नाव दुर्घटना में डूबे नाव सवार अभी भी लोग लापता है , वही चार आदमी को लोगों ने बचाने में कामयाबी हासिल की । बृहस्पतिवार शाम लगभग 6:00 बजे निरसा से जामताड़ा की ओर नाव पर सवार होकर लगभग 20 से 22 आदमी नदी पार कर रहे थे ।

समाचार लिखने के वक्त लगभग 24 घंटा का वक्त बीतने के बावजूद भी जामताड़ा जिला प्रशासन नदी में डूबे लोगों को निकालने में असफल रही है । जिला प्रशासन के लापरवाही इसमें साफ झलकती है । जनप्रतिनिधियों की भी इस घटना में कम दिलचस्पी देखी गई जिससे शवों को निकालने में काफी वक्त लग रहा है । दूसरी तरफ घटना के इतने लंबे वक्त गुजरने के बाद भी जनप्रतिनिधि बेहतर इंतजाम नहीं कर पाए । इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा जामताड़ा जिला के लोग मर्माहत हैं ।

जामताड़ा जिला के साथ-साथ पूरा मानव जाति के लिए आज का दिन काला दिन के रूप में याद किया जाएगा । जिला प्रशासन की ओर से बुलाए गए एनडीआरएफ की टीम लगातार 24 घंटा नदी में मशक्कत करने के बाद भी सब को ढूंढ नहीं पाए । स्थानीय ग्रामीण फुरकान अंसारी , असगर अंसारी , जमाल अंसारी , लालबाबू अंसारी , अजमल अंसारी , मुकसेद अंसारी आदि जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोशित है ।















