OM SHARMA: WWW.BHARATTV.NEWS: पूरी वीडियो को देखें और अपनी राय दें। इन युवाओं के हौसले को आगे बढ़ाने में मदद करें । चित्तरंजन मिहिजाम तथा पूरे जामताड़ा जिले के लिए यह गौरव की बात है कि बॉलीवुड को टक्कर देने जैसे जैसे सॉंग यहां के युवा अपने स्तर से अपने बलबूते पर तैयार कर रहे हैं । गाने के लिखे हुए बोल भी युवाओं ने अपने ही तैयार किए हैं साथ ही इस गाने की म्यूजिक की कंपोजिंग स्वयंव तैयार की है । युवाओं का सपना है कि एक दिन वह बॉलीवुड में भी अपने बलबूते पर अपनी धाक जमाकर काम करेंगे। और जिला का नाम रोशन करेंगे।













