Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जमीन खा गई आसमां कैसे कैसे….सभी समुदायों को एक समान दृष्टिकोण से देखते थे पीर साहब

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा: जामताड़ा जिला के मुस्लिम बाहुल्य गांवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी . इसका कारण यह है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गायसाड़ा शरीफ स्थित खानक़ा-ए-बोखारीया के गद्दी नशीन रैसुल आबेदिन औलादे अली हजरत सैयद शाह नुरुल हुसैन साहब बोखारी जी की बीते 18 जून दिन के लगभग 11 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हॉस्पिटल में पर्दा कर गए अर्थात देहांत हो गया. आज 20 जून सोमवार को दिन के लगभग 10:30 बजे हुज़ुर के लिए जनाज़ा पढ़ी गई व सुपुर्द- ए-खाक किया गया. आपको बताते चलें गायसाड़ा शरीफ स्थित मज़ार शरीफ पर सुपुर्द- ए-खाक किया गया. जामताड़ा जिला के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य गांवों के लोगों सहित झारखंड ,बिहार, पश्चिम बंगाल ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे. वही जनाज़े में शामील लोगों ने उनके साहबज़ादे अर्थात् पुत्र हज़रत मौलाना सैयद सयफुल हुसेन बोखारी को ढ़ांढ़स बांधते हुये एक स्वर में कहा हम सब आपके साथ है.जिस तरह आपके वालीदे मोहतरम की इज्ज़त करते थे, उसी तरह आपकी बातों को मानेंगे. हुज़ूर को देखने के लिए बीते दो दिनों से लगातार दिन-रात 24 घंटा लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. गौरतलब है कि हुज़ुर पर्दा करते वक्त भी अल्लाह के ज़िक्र में लगे हुये थे.जो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हिंदू-मुस्लिम सभी के लिए था एक दृष्टिकोण:खानक़ा-ए-बोखारीया के गद्दी नशीन रैसुल आबेदिन औलादे अली हज़रत सैयद शाह नुरुल हुसैन साहब बोखारी के पास सभी समुदाय के लोग अपनी परेशानी को सामने रखते थे. हुज़ूर सभी समस्याओं को हल करते थे. सभी समुदाय के लोग नेक इरादा पूरा करने के लिए अपनी फरियाद उनके पास लेकर जाते थे, लोगों की नेक इरादे भी पुरी होती थी. इस प्रकार हुज़ूर के पर्दा कर जाने से सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं बल्कि हिंदू मुस्लिम सभी समुदायों में गम का माहोल छा गया है. प्रशासन का रहा सहयोग:जनाज़ा और सुपुर्द-ए-खाक शांतिपूर्वक अच्छे तरीक़े से संपन्न हो पाया|इसमें चंद्रपुर थाना की पुलिस बलों का अच्छा सहयोग रहा. REPORT:M RAHMANI