एक ही थाना के 12 पुलिस कर्मी कोरोना पाॅजिटिव
बीडीओ का वाहन चालक भी निकला कोरोना पाॅजिटिव
जामताड़ा/आसनसोल। जामताड़ा जिले में अभी भी 15 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें एक बीडीओ का वाहन चालक भी कोरोना संक्रमित निकल गया है जिसके कारण लोगों की चिंता बढ़ गयी है। एक बैंक कर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गया है। रविवार को जामताड़ा का कम्बाइन्ड बिल्डिंग को डाॅ दुर्गेष झा की देख रेख में सेनिटाइज किया गया। इससे पहले षनिवार को जामताड़ा जिला के उपायुक्त भवन को भी सैनिटाइज किया गया। वहीं आसनसोल क्षेत्र के रानीगंज थाना के 12 पुलिस कर्मी संक्रमित होने का सामाचार प्राप्त हुआ है। संक्रमित मरीजों में सब इंस्पेक्टर, सीविक वाॅलिंटियर्स षामिल हैं। इस घटना के बाद लोग सकते में आ गये हैं। लोगों को जागरूक करने वाली रानीगंज पुलिस भी इसके चपेट में आ गये हैं। ऐसे में पुलिस और चिकित्सक भी जब संक्रमित हो जाएंगे तो आम लोगों को जागरूक करने, उनका इलाज करने कौन आयेगा। इसलिए अभी भी समय है स्वंय की सुरक्षा आप ही कर सकते हैं। सर्तक रहे हैं और जागरूक भी।
बस 5 घंटे ही आसनसोल अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुकानें खुलेंगी
आसनसोल। आज सोमवार 20 जुलाई से आसनसोल के एसडीएम ने आदेश निर्गत किया है कि सुबह आठ बजे से मात्र दोपहर के 1 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। यह निर्णय कोराना के बढ़ंते प्रकोप के बाद लिया गया है। उन्होने कहा है कि होटल, रेस्टूरेंन्ट आदि में सिर्फ होम डलिीवरी के लिए खुलेंगे नाकि बैठ कर भोजन कराने के लिए। यह आदेष पूरे अनुमंडल क्षेत्र के षहरी तथा ग्रामिण दोनों के लिए लागू रहेगी।















