Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

छापेमारी अभियान, 03 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 28.07.2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सतसाल नदी घाट पर प्रातः में जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार के द्वारा छापेमारी किया गया जिसमें कार्रवाई करते हुए 02 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके उपरांत जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार एवं अंचल अधिकारी श्री गुलजार अंजुम द्वारा करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत कजरा गांव में औचक छापेमारी किया तथा कार्रवाई करते हुए 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन, खनिज परिवहन एवं व्यापार करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी 15 अक्टूबर तक खनन पर रोक लगाई गई है। इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा। REPORT: OM SHARMA