नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित)
BHARATTV.NEWS,GAYA: नो इण्ट्री की अवधि में डोभी की ओर से आने वाली बड़ी वाहन मगध विश्वविद्यालय थाना के पहले ही रुकेगी
- छठ पर्व के अवसर पर गया शहर में आने वाले बड़ी वाहनों का प्रवेश दिनांक 19.11.2023 के 12:00 बजे अपराहन से दिनांक 20.11.2023 को दोपहर 12.00 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
- नो इण्ट्री की अवधि में पटना की ओर से आने वाले वाहन दिनांक 19.11.2023 को पटना पथ में कड़ी नवादा के पास रुकेंगी।
- नो इण्ट्री की अवधि में डोभी की ओर से आने वाली बड़ी वाहन मगध विश्वविद्यालय थाना के पहले ही रुकेगी।
- नो इण्ट्री की अवधि में चेरकी की ओर से गया आने वाले बड़ी वाहन चेरकी थाना के पहले ही रूकेंगी।
- नो इण्ट्री की अवधि में नवादा की ओर से गया आने वाले बड़ी वाहन मानपुर में मेहता पेट्रोल पम्प के समीप ही रुकेगी।
- नो इण्ट्री की अवधि में खिजरसराय की और से गया आने वाले बडी वाहन बुनियादगंज थाना के पास ही रुकेगी। वाहनों के लिए नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित ) – गया शहर
- छठ पर्व के अवसर पर दिनांक 19.11.2023 से दिनांक 20.11.2023 तक जी०बी० रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
- चाँद चीरा पूर्वी गेट से सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- बंगाली आश्रम से विष्णुपद में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- बाटा मोड से टेकारी रोड से दोपहिया वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- कोईरीबारी मोह से विष्णुपद जाने वाले मार्ग के सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित सोगा (वाहन पार्किंग – जिला स्कूल या धर्मशभा भवन)।
- नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा (वाहन पार्किंग- बाईपास पुल के पास एकल मार्ग ( One Way) – गया शहर
- केन्दुई घाट जाने वाले वाहन सिकड़िया मोड़ से होते हुए गेट नं0 05 से पहाड़पुर घुघरी टॉड बाईपास होते हुए जायेंगे। यह मार्ग एकल होगा। छठ पूजा के उपरांत सभी वाहन राजापुर मोड़-नोड 2-मोड 1- दोमुहान होते हुये वापस सिकड़िया मोड़ की ओर से शहर में प्रवेश करेंगे।
- शहर के अन्य क्षेत्रों से सिकड़िया मोड होकर केन्दुई घाट तक जा सकेंगे।
- गेवाल बिगहा मोड-शहमीर तक्या मोड- मंगलागौरी मोड़ माडनपुर मोड़-घुगड़ी टॉड बाईपास पॉलिटेकनिक कॉलेज। पैदल मार्ग- गया शहर
- छठवर्ती एवं श्रद्धालु चाँदचौरा पूर्वी गेट से सूर्यकुण्ड पैदल ही जायेंगे। यहाँ वाहन संचालन निषेध है।
- बंगाली आश्रम से विष्णुपुद तक पैदल ही जायेंगे। इस मार्ग में वाइन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- केन्दुई घाट जाने वाले छठवर्ती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग (कन्दुई मैदान) में रखकर घाट की और पैदल जायेंगे।
- पितामहेश्वर घाट जाने वाले छठवर्ती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग (जिला स्कूल एवं धर्मसभा भवन परिसर में रखकर घाट की और पैदल जायेंगे।
- रामशीला घाट पर जाने वाले छठ वर्ती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग (कुष्ठ आश्रम परिसर) में रखकर घाट की ओर पैदल जायेंगे। पार्किंग- गया शहर
विभिन्न घाटों पर जाने के लिए छठवर्ती एवं श्रद्धालु घाटों के समीप निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़ा करेंगे। - केन्दुई घाट, पॉलिटेकनिक घाट जाने वाले केन्दुई मैदान / पॉलिटेकनिक कॉलेज/आई०टी०आई० परिसर में वाहन को पार्क करेंगे।
- झारखण्डी घाट जाने वाले लोग पॉलिटेकनिक कॉलेज / आई०टी०आई० परिसर में वाहन को पार्क करेंगे।
- पितामहेश्वर घाट जाने वाले लोग जिला स्कूल परिसर/धर्म सभा भवन मैदान में वाहन को पार्क करेंगे।
- रामशीला घाट जाने वाले लोग कुष्ठ अस्पताल परिसर में वाहन को पार्क करेंगे।
- सूर्य पोखर, मानपुर जाने वाले लोग पोखर के पास खाली मैदान में वाहन को पार्क करेंगे।
- सूर्यकुंड जाने वाले लोग कॉलरा अस्पताल मैदान एवं गाँधी मैदान में वाहन को पार्क करेंगे।
- देवघाट जाने वाले लोग कॉलरा अस्पताल मैदान एवं गाँधी मैदान में वाहन को पार्क करेंगे।
- सीताकुंड जाने वाले लोग पंचदेव धाम के खाली मैदान एवं निर्माणाधीन बाईपास के किनारे में वाहन को पार्क करेंगे।
- सिंगरास्थान जाने वाले लोग पुलिस लाईन के पास में वाहन को पार्क करेंगे।














