Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका)के प्रशासनिक भवन स्थित बैठक कक्ष सभागार में आज 04 मार्च 2021 को सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यशाला के मौके पर विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित थे। श्री आर यादव, वरीय उपमहाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी चिरेका ने कार्यशाला के दौरान कहा कि चिरेका द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। चिरेका कर्मी अपने कार्य के दौरान ईमानदारी और सतर्कता के अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह कर रहे है। उप मुख्य सतर्कता अधिकारी ने महत्वपूर्ण विभागीय अभियान में विभाग की भूमिका और कार्य पद्धति में नए नए सुधार के संबंध में अपनी प्रस्तुति दी। महाप्रबंधक महोदय ने पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करने के महत्व एवं कार्यालय कार्य प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने से होने वाले लाभ के संबंध में अपने विचार प्रगट किये। उन्होंने इस तरह की जागरूकता कार्यशाला के आयोजन के लिए सतर्कता विभाग के कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की।