Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस का पालन एवं के जी अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की ई-ओपनिंग

चित्तरंजन; 01.07.2020 : चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) स्थित के. जी. अस्पताल में डॉ. बिधान चन्द्र रॉय  के  जन्म  वार्षिकी  पर  राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस  का पालन किया गया जिसमे सभी डॉक्टर्स  ने  शपथ ली । साथ ही  आज,  चिकित्सा सेवा के  लिए  नए सयंत्रों  और स्वास्थ सेवा के  विस्तार के लिए, वेबएक्स मंच के माध्यम से, वीडियो कोन्फ़्रेंसींग कर, प्रवीण कुमार मिश्रा ,महाप्रबंधक, चिरेका द्वारा,  प्रशासनिक भवन सभा कक्ष  से,  ई- ओपनिंग से शुभारंभ किया ।

 इस अवसर पर  चिरेका  के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित  थे । के.जी.अस्पताल में स्थापित किये गए नए चार उपकरण,  जैसे, Motorised ICU beds, Modular Multi parameter Monitor , Echo cardiography machines, BiPAP machine ,जिनकी कुल लागत 1.7 करोड़ की हैं । इस ई-ओपनिंग के दौरान, के जी अस्पताल के सेमिनार हॉल में चिकित्सक गण मौजूद थे। मौजूद मेडिकल टीम ने आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के प्रदर्शन में भी सहायता की, जो उपकरण वर्तमान मेँ कोविद-19 के संकट काल मेँ रोगियों के उपचार के लिए बहुत फायदेमंद  साबित होंगे.