चित्तरंजन,06 दिसम्बर,2021: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आज प्रातः 06 दिसम्बर, 2021 को भारत रत्न डॉ.भीमऱाव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पालन किया गया। भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर,जी का महापरिनिर्वाण दिवस आज के दिन पालन किया जाता है। इस अवसर पर श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक/चिरेका सहित अन्य उपस्थित वरीय अधिकारियों ने डॉ.अम्बेडकर जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

कश्यप सभी सेडॉ. अम्बेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सच्ची भावना से चलने कीअपील की। इस अवसर पर चिरेका परिवार के वरीय अधिकारीगण, चिरेका अनुसूचित जाति /जनजाति एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष,अनुसूचित जाति /जनजाति एसोसिएशन के अन्य सदस्यगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि चिरेका में प्रतिवर्ष डॉ. अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस सादगी एवं सद्भाव पूर्वक मनाया जाता है।














