चित्तरंजन, 21.03.2020 : समस्त संसार में महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए चितरंजन रेल इंजन कारखाना में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. सरकार द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर जनहित में जारी दिशा निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन भी किया जा रहा है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में करोना महामारी के फैलने से रोकने के लिए चितरंजन रेल इंजन कारखाना रेल नगरी में भी आगामी रविवार, 22 मार्च 2020 को सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे तक “जनता कर्फ्यू” का पालन करने का निर्णय लिया गया है .श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने भी चिरेका परिवार के लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है. ताकि देश को कोरोना जैसे भयावह महामारी से सुरक्षा प्रदान किया जा सके. साथ ही अपील की गई है की सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश खांसी, सर्दी, गले में दर्द और बुखार की स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें, सीखने और खांसी आने पर मुंह पर कपड़े या रुमाल का उपयोग करें, कार्यालयों में कार्य के समय जरूरी दूरी बनाए रखें, 4 कर्मचारी एक जगह जमा ना हो, यत्र – तत्र ना थूके, अपने नाक, मुंह, आंख को छूने से पहले सेनीटाइजर का प्रयोग करें, हाथ के साफ सफाई का समय समय पर पूरा ख्याल रखें, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक जगह पर जाने से बचें, हाथ मिलाने से परहेज करें, पीने के लिए गर्म पानी का उपयोग एवं नमक वाले गरारे को व्यवहार में लाएं, धूम्रपान निषेध का पालन करें आदि जैसे आवश्यक नियमों को अपनाकर ऐसे महामारी से बचा जा सकता है.ज्ञात हो कि चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में सुरक्षित उपाय के बाबत विशेष तौर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. एक ओर जहां कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों का नियमित थर्मल चेकिंग किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। चिरेका में कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालयों में जागरूकता अभियान एवं संवेदीकरण का कार्य किया किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित टीम के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में कर्मचारियों एवं परिवारजनों को विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। ऑफिस कैम्पस, कार्यालय परिसर तथा कारखाना परिसर सहित अन्य जगहों पर “हेल्प अस टु हेल्प यू” नामक बैनर-पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए “क्या करें” क्या “न करें” आदि की जानकारी दी जा रही हैं.
चिरेका में कोरोना से सुरक्षा को लेकर होगा “जनता कर्फ्यू” का पालन














