चित्तरंजन, 12-03-2020 ; चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका)द्वारा बासंती इंस्टिट्यूट सभागार में 12 मार्च 2020 अपराहन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम पर, श्री राम प्रकाश , प्रधान मुख्य विद्युत् अभियंता , मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्रीमती सुशीला देवी, उपाध्यक्ष्य, चिरेका महिला कल्याण संगठन , विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थीं . इस कार्यक्रम में, श्री एस. डी. पाटीदार , प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष,चिरेका एस.बी.एफ., सम्मानित-अतिथि के रूप में तथा डॉ. (श्रीमती) टुलू चक्रवर्ती, सीनियर/डी.एम.ओ/ के.जी. अस्पताल / चित्तरंजन, कार्यक्रम संचालनकर्ता, भी उपस्थित थी । इसके अलावे, इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्यायों के साथ- साथ चिरेका के मुख्य विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारीगण तथा बडी संख्या में महिलायें एवं चिरेका की समस्त महिला कर्मचारीगण उपस्थित थी ।श्री राम प्रकाश , प्रधान मुख्य विद्युत् अभियंता ने अपने वक्तव्य में महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा देश और दुनियां में महिला सशक्तिकरण की मिशाल बनी सफल महिलाओं के जज्बे की भी तारीफ की. श्री एस. डी. पाटीदार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने भी अपने विचार रखे. श्री राम प्रकाश ने चिरेका के स्टाफ बेनिफिट फंड की सहायता से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सफल आयोजन की सराहना की. इस मौके पर ‘ईच फॉर इक्वल’(Each for Equal) थीम पर समूह नृत्य, ऑडियो ड्रामा , लघु नाटिका ‘ऋतू गंगा’ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. तत् पश्चात, चयनित महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र ,सम्मान एवं उपहार देकर सम्मनित किया गया तथा चिरेका एस.बी.एफ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किये गए .
चिरेका में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का पालन














