चिरेका की डानकुनी इकाई से वित्तीय वर्ष 2020- 21 का प्रथम रेलइंजन किया रवाना

ओम प्रकाश शर्मा,चित्तरंजन : विद्युत रेलइंजन निर्माण के क्षेत्र में भारतीय रेल के चितरंजन रेल्इंजन कारखाना ने जून महीने में 21 रेलइंजन का उत्पादन किया है. देश में वर्तमान में जारी कोरोना संकट को लेकर सरकार दवारा निर्गत तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एवं विद्युत् रेलइंजन उत्पादन योग्य सामग्री प्रबंधन को सुचारु बनाये रखते हुए, चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के गत जून महीने में 21 विद्युत रेलइंजन के निर्माण करने में चिरेका ने सफलता हासिल की है.

जो कि संस्थान के उच्चाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन सहित अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित कार्य निष्पादनता एवं एक-जुट प्रयास से ही संभव हो पाया है. आशा है कि विद्युत रेलइंजन के उत्पादन के क्षेत्र में भविष्य में यह गति और भी अधिक होगी .

पहला रेल्इंजन (डब्ल्यूएजी 9 एच सी 32728) को देश सेवा के लिए रवाना किया गया

चित्तरंजन, 02.07.2020: विद्युत रेलइंजन निर्माण क्षेत्र में चितरंजन रेल्इंजन कारखाना की डानकुनी स्थित सहयोगी इकाई द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 का पहला रेल्इंजन (डब्ल्यूएजी 9 एच सी 32728) को देश सेवा के लिए रवाना किया गया. डानकुनी इकाई को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल रेल गाड़ियों के संचालन स्वरुप जून माह के मध्य अधिकृत किया था

तथा उसके पश्चात चिरेका की डानकुनी इकाई में 19 जून 2020 से सीमित कर्मचारियों के साथ कोविद – 19 के सन्दर्भ में सतर्कता का पालन कर उत्पादन कार्य आरंभ किया गया । यह कर्मचारियों और अधिकारियों के समर्पित प्रयास का परिणाम है कि, इतने कम दिनों में 29 जून तक वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम रेल्इंजन का निर्माण करने में डानकुनी / चिरेका को सफलता मिली है।















