Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका निर्मित दौड़ता घोड़ा STRIDES OF GROWTH का महाप्रबंधक ने किया लोकार्पण

      BHARATTV.NEWS:  चित्तरंजन: सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में सबसे अधिक 486 लोको उत्पादन को चिह्नित करने के लिए स्क्रैप सामग्री से चिरेका कारखाना मे निर्मित दौड़ते घोड़े STRIDES OF GROWTH को समर्पित किया, जो लोको उत्पादन में वर्षों से निरंतर प्रगति का प्रतीक है। श्री कश्यप ने ‘टीम सीएलडब्ल्यू’ को बधाई दी इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी गण और अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे.