महाप्रबंधक ने देश सेवा को समर्पित किया 250वां रेलइंजन
चित्तरंजन/डानकुनी: सर्वाधिक विद्युत रेलइंजन निर्माण के कीर्तिमान की गौरवशाली यात्रा को जारी रखते हुए भारतीय रेल के मान चित्र के शिखर पर विराजमान चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की विद्युत लोको एसेम्ब्ली एवं सहायक इकाई (ELAAU)/ डानकुनी ने ,2014 में स्थापना के बाद से, रिकॉर्ड 250 विद्युत रेलइंजिन का उत्पादन कर एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा।

श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक/चिरेका ने आज 25 मार्च 2022 को इस रिकॉर्ड 250वें रेलइंजन (डब्लूएजी 9 एचसी/33542) को ELAAU/ डानकुनी इकाई से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर (ELAAU) ईएलएएयू/ डानकुनी इकाई के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं वर्चुअल (वीसी) माध्यम से चिरेका के अधिकारीगण इस कार्यक्र्म में शामिल हुए। डानकुनी इकाई ने 200वें से लेकर 250वां,यानि आखिरी 50 रेलइंजन मात्र 176 रिकॉर्ड कार्य दिवसों में निर्मित किया।ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2014 में स्थापना के पश्चात चिरेका की ईएलएएयू/डानकुनी इकाई द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन जारी है।
महाप्रबंधक महोदय के नेतृत्व में उनके द्वारा निरंतर उत्साहवर्धन तथा आपूर्ति और प्रबंधन को लेकर मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है।श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने इस सफलता के लिए (ELAAU) ईएलएएयू,डानकुनी/चिरेका परिवार के सदस्यों का योगदान की सराहना करते हुए पुरी टीम को बधाई दी है।






