Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन में आभूषण चुरानेवाला गिरोह है सक्रिय!

कई साल पहले आरपीएफ चालक के घर से भी हुई थी लाखों के आभूषणों की चोरी

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी में पिछले 6 महीने से चोरी की वारदात थम सी गयी थी लेकिन फिर से सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले इस नगरी को चोरो का ग्रहण लग गया है। बीती रात चोरों ने एक महिला के आवास से लाखों रूपये मूल्य के आभूषण चुरा लिये। मामले मे चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिन्द्रनाथ दत्त ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफतारी नहीं हुई है। वहीं चित्तरंजन टाउनपोस्ट प्रभारी एस चैधरी ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है की सुंदरपहाड़ी नार्थ इलाके के स्ट्रीट नम्बर 65 के क्वार्टर संख्या 29ए, निवासी और चिरेका के शॉप नम्बर 56 में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत महिला अपराजिता पांडे ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते बेड़ा काट कर आये तथा अलमीरा के लॉकर से सोने और चांदी के लगभग 4 लाख मूल्य के आभूषण साथ ले गये। विदित हो कि पिछले सात सालों में चिरेका के दर्जनों आवासों से आभूषणों की चोरी हुई लेकिन आभूषण चुराने वाले गिरोह चोर पुलिस के हाथ नहीं आये।