Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन बाजार में अभी अभी लगी आग मची अफरा-तफरी

WWW.BHARATTV.NEWS: चित्तरंजनः चित्तंजन के अमलादही बाजार संलग्न स्ट्रीट नम्बर 27 और 29 के बीच एक लकड़ी के दुकान में आज मंगलवार की सुबह भयावह आग लगने से अफरा तफरी मची हुई है। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के वरिश्ट जनसंम्पर्क पदाधिकारी मंतार सिंह ने तत्काल मौके पर फायर बिग्रेड को भेज दिया है। स्थानीय दुकानदार भी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गये हैं।