Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन के कस्तूरबा गाँधी अस्पताल से ऑनलाइन पोर्टल पर जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण सेवा प्रारंभ

चित्तरंजन,10, जुलाई,2020 : चितरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) स्थित कस्तूरबा गाँधी अस्पताल के जन स्वास्थ्य शाखा ने ऑन लाइन जन्म -मृत्यु पंजीकरण सेवा का शुभारंभ किया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पंजीकृत की गई, रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त, भारत सरकार के संबंधित पोर्टल पर आज (10.07.2020) से कोई भी कर्मचारी, अधिकारी और सेवा निवृत कर्मचारी जुड़कर ऑन लाइन के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण आसानी से प्राप्त कर सकते है.

सफतापूर्वक पंजीकरण के बाद इस पोर्टल में कस्तूरबा गाँधी अस्पताल, चिरेका के जन-स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे. यह पोर्टल कस्तूरबा गाँधी अस्पताल द्वारा प्रदान किया गया एक बहुत ही अनुकूल और आसान सेवा है, जो चिरेका कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बहु उपयोगी और लाभदायक साबित होगा.