फतेहपुर : फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के पालाजोरी बस्ती में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में चापुड़िया आजीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में क्ई पंचायत की महिला स्वयं सहायता समूह की दीदी गण भाग लेंगी।जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। इस बैठक में क्ई गण्य माण्य विशिष्ठ अतिथि गण भी उपस्थित रहेंगे। सभी को चापुड़िया आजीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा आमन्त्रित किया गया है।














