Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

घियाडोबा में हूल दिवस मनाया गया

रूपनारायणपुर। पश्चिम बंगाल सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग एवं सालानपुर पंचायत समिति के सौजन्य से मंगलवार को सालानपुर के घियाडोबा में हमल दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री बनर्जी के निर्देश पर संपूर्ण सामाजिक दूरी बनाकर उत्तरामपुर जीतपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के घियाडोबा में यह कार्यक्रम संपन्न संपन्न हुआ। मौके पर पर बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने आदिवासी संथाल विद्रोह के नेता सिद्धू-कानू को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्थानीय तृणमूल नेता भोला सिंह सहित विभाग के अधिकारी तथा अन्य नेता मौजूद थे।