राष्ट्रीय गीत एवं भक्ति गीत गाकर स्वाधीनता दिवस मनाया

BHARATTV.NEWS ,रानीगंज : ग्रीन क्लब एनजीओ के तत्वधान में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शनिवार को एनएसबी रोड नेताजी स्टैचू के पास नेताजी की मूर्ति पर अध्यक्ष रीता बनर्जी ने माल्यार्पण किया . अध्यक्ष ने कहा कि संस्था की तरफ से शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए विगत कई वर्षों से संस्था के सभी सदस्य मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं .शहर को हरा भरा ग्रीनीज बनाने के लिए संस्था के सदस्य निरंतर प्रयासरत है विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे उपहार स्वरूप दिया जाते हैं एवं लोगों को पौधारोपण की हमेशा जागरूक किया जाता है . इस मौके पर संस्था की तरफ से राहगीरों को मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया. संस्था के सचिव राजेश सिंह, कैलाश मोदी , प्याली बनर्जी , सज्जन रखित, मुनमुन मित्रा ,,उत्पल घोष ,बलजीत सिंह बग्गा मुख्य रूप से उपस्थित थे .
लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा ने झंडोत्तोलन किया

लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा के तत्वधान में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब में गरिमा पदाधिकारी अनीता पोद्दार ने झंडा तोलन किया उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए इस वर्ष कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है . लेकिन सामाजिक कार्यक्रम निरंतर जारी है जरूरतमंदों की मदद की जा रही है लायंस सदस्यों के साथ महिला गरिमा सदस्य सामाजिक कार्यक्रमों में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. इस मौके पर लायंस गरिमा की शशि कौर ने कहा कि इस संस्था में आकर समाज सेवा क्षेत्र में कार्य करने का काफी अवसर मिला है समाज सेवा का कार्य करने से मन में काफी सकून एवं शांति मिलती है . इस मौके पर संस्था की मधु साव ने कहा कि लायंस गरिमा की महिला सदस्य निरंतर विभिन्न प्रकार की सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन से इंटरनेशनल स्तर पर रानीगंज शाखा का नाम है इस संस्था की महिलाएं समाज सेवा के क्षेत्र में सबसे आगे रहती है.
कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी रानीगंज शाखा गौशाला में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों ने झंडोत्तोलन किया

कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी रानीगंज शाखा गौशाला में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों ने झंडोत्तोलन किया .संस्था के पदाधिकारी गोपाल खेड़िया , विमल लोहिया ,,,राकेश तोदी ,सरवन कनोडिया, गोपाल सरावगी , विकास सतनालिका ,राजीव तोदी, राजीव जैन, चंचल गोयल आदि सदस्यों ने गौ माताओं को गुड़ चोकर एवं अन्य सामग्रियों से बना दलिया खिलाया . संस्था के विमल लोहिया ने कहा कि संस्था के करीब 30 युवा सदस्य निरंतर प्रतिदिन गौ माताओं की सेवा करते हैं उन्हें दलिया खिलाते हैं यह कार्य युवाओं ने रूटीन बना लिया है गौ माताओं की सेवा करने से काफी पुण्य मिलता है एवं वास्तु दोष भी समाप्त होता है इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत एवं भक्ति गीत गाकर स्वाधीनता दिवस मनाया.















