जामताड़ा : राज्य में मानसून जल्द ही प्रवेश करने वाला है, इसके साथ ही किसान खरीफ फसलों की तैयारी में जुट गए हैं। राज्य मे खरीफ फसल के तौर पर सबसे अधिक धान की खेती की जाती है। राज्य सरकार द्वारा भी किसानों को समय पर धान के बीज उपलब्ध कराने के लिए अनुदानित दर पर धान दिया जा रहा है । बता दें कि बहुत जल्द खत्म होगा मॉनसून का इंतजार, खरीफ फसलों की तैयारी में जुटे किसान बेसब्री से मॉनसून के आने का इंतजार कर रहे थे किसान। मौसम विभाग की माने तो इस बार मानसून झारखंड में 15 जून से पहले प्रवेश कर जाएगा। इसे देखते हुए के किसान खरीफ फसल की खेती की तैयारियों में जुट गए हैं सभी किसान अब अपने खेतों को तैयार कर रहे हैं। अपने खेतों की जुताई कर रहे हैं और बिचड़ा लगाने की तैयारी में जुट गए हैं वहीं राज्य सरकार द्वारा भी किसानों को इस बार सही समय पर उन्नत किस्म की बीज देने की तैयारी के तहत किसानों को बीज दिए जा रहे हैं। खरीफ के सीजन में झारखंड के किसान धान के आलावा मकई, मड़ुआ, ज्वार, बाजरा, अरहर आदि की खेती करते हैं साथ ही अधिक क्षेत्रफल धान का होता है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय तक किसानों को एक बार खेत की जुताई कर देनी चाहिए, ताकि मिट्टी में धूप अच्छे से लग सके इसके अलावा किसानों को सलाह दी जाती है कि धान की खेती करने वाले खेतों में अच्छे से मेड़बंदी कर दें ताकि बारिश का पानी खेत से बहकर नहीं जाए और रोपाई के समय में पर्याप्त मात्रा में पानी खेत में रहे ! REPORT: एम – रहमानी जामताड़ा














