Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गांधीनगर में 5.50 लाख रुपये के विकास कार्य की शुरुआत

BHARATTV.NEWS:मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर आठ रेलपार स्थित न्यू कालोनी पोखरतल्ला के रविदास मंदिर गांधी नगर क्षेत्र में बुधवार को 5.50 लाख रुपये के विकास कार्य का नप अध्यक्ष कमल गुप्ता ने शुरुआत की। पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर लड्डू बाट कर निर्माण कार्य आरंभ कराया। मौके पर कमल गुप्ता ने पीसीसी निर्माण कर रहे मिस्त्री व मजदूरों को कई दिशा निर्देश दिया। निर्माण कार्य को लेकर अध्यक्ष ने कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान रखने की सलाह दी। विकास कार्य में कोताही नहीं होनी चाहिए। अध्यक्ष ने नगर पर्षद क्षेत्र के वार्डों में नाली, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस दौरान संवेदक अमर कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगभग साढ़े पांच लाख की लागत चार सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है।