बढ़ सकती है खतरे की आशंका।
कोरोना टेस्ट मशीन तो दूर साप्ताहिक हटिया मे लग रही है भीड़।
जामताड़ा।पंकज मिश्र
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को सब भांप रहे है और एहतियाती कदम भी उठा रहे है । लेकिन जामताड़ा और आसपास के इलाकों मे सेफ्टी नाम्स का अनुपालन नाकाफी नजर आ रहा है। हालांकि अब तक यहां न कोई संक्रमित व्यक्ति मिला है और न ही किसी मे कोरोना पाजिटिव। फिर भी यहां एहतियात के तौर पर अब तक कोरोना टेस्ट के लिए एक भी मशीन नही लगी है। अकेले मिहिजाम मे आज शनिवार को साप्ताहिक हटिया के दौरान भी भीड़ मे लोग बेखौफ घुम रहे है। ब्लिचिंग या स्प्रे का छिड़काव नही हो रहा है। उधर चिरेका ने रविवार को चित्तरंजन के सभी सरकारी गैरसरकारी प्रतिष्ठान बंद रखने का फरमान जारी किया है। चिरेका जीएम कार्यालय मे सिर्फ एक स्कैनिंग मशीन लगाई गई है। मोबाईल, सोशल मीडिया पर जागरूक किया जा रहा है लेकिन धरातल पर न कोई इंतजाम है और ही कोरोना से सुरक्षा कि अनुपालन हि किया जा रहा है। इससे इस महामारी के यहां पैर पसारने कि आशंका बढ़ रही है। जिससे लोग आतंक के साए मे जीने को विवश है।















