Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोरोना टीकाकरण शिविर का यह हाल, कर्मचारी को बैठने की सुविधा तक नहीं

फतेहपुर (जामताड़ा): फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीबासा गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है जहां कल 17 जनवरी को वंचित लोगों का टीकाकरण होना था। वहां शिविर के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी और कम्प्यूटर आपरेटर पहुंचे हुए थे। मगर वहां स्कूल बंद था। जिसके कारण टीकाकरण कर्मचारी गण वहीं बाहर बैठे नजर आए।
वहां पर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका और सहायिका भी उपस्थित नहीं थे। जबकि गांव में अगर शिविर लगाया गया हो तो सहायता के रूप में स्वास्थ्य सहीया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का उपस्थिति आवश्यक हो जाता है। जो वहां देखने को नहीं मिला।
कोरोना टीकाकरण शिविर में कर्मचारी को कुर्सी, टेबल तक उपलब्ध नहीं था जिसके कारण वे लोग बरामदे के सीढ़ी पर बैठ कर लोगों का इंतजार कर रहे थे। इस प्रकार की उदासीनता आखिर किसकी है? यह सवाल खड़ा किया गया है ग्रामीण वासियों द्वारा। ग्रामीणों का कहना है कि यहां टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा इसकी सूचना हमलोगों को नहीं है।। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की मना भी की।