स्कूल का ट्यूशन फीस रियायत पर विचार करने के लिए प्रधानाचार्य को सौंपा आवेदन
रानीगंज। रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित स्थित एसेम्बली आॅफ गाॅड चर्च स्कूल के प्रधानचार्य को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन अभिभावकों ने सौंपा। पत्र में केवल ट्यूशन फीस के रियायत पर विचार करने के लिए स्कूल से गुहार लगाया गया है। स्कूल को बताया गया कि अप्रैल से जून तक पिछले 2 महीनों (लगभग 65 दिनों) से पूरे देश के साथ कोविड-19 की महामारी के कारण हम सभी लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहे हैं। इस अवधि के दौरान व्यवसाय पूरी तरह से बंद है साथ ही नियमित आय लगभग शून्य है। हालांकि स्कूल ने पढ़ाई जारी रखने और छात्रों के पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए ई-कक्षाएं चलाने में कामयाबी हासिल की है।

हम वास्तव में इस कदम की सराहना करते हैं लेकिन दूसरी ओर सभी छात्रों की माताओं ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है और इस ई-कक्षाओं को सफल बनाने के लिए ईमानदारी से अपना सहयोग कर रही हैं। इसलिए, हमारा यह अनुरोध है कि आप कृपया केवल एक तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए केवल ट्यूशन फीस भुगतान पर विचार करें। इस मामले में प्रधानाचार्य का पूरा ध्यान और पूर्ण समर्थन बेहद उपयुक्त होगा।

विद्यार्थियों के अभिभावकों में अभिषेक खंडेलवाल, मनोज कुमार सिंह ,बाप आनंदी, अजीत बोरा, अंकित शर्मा, कैलाश केजरीवाल ने बतलाया कि विद्यार्थियों के मार्च महीने तक की फीस सभी ने स्कूल में जमा करवा दी है उसके पश्चात 3 महीने की फीस में रियायत देने की मांग की गई है। कई दिनों से स्कूल कार्यालय में जाकर स्कूल के प्रबंधक से फीस कम करने का निवेदन किया जा रहा था परंतु स्कूल की तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने के कारण मजबूर होकर आज अभिभावकों की तरफ से स्कूल मैनेजमेंट को फीस मैं रियायत देने की मांग को लेकर अभिभावकों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसे स्कूल प्रबंधन ने स्वीकार किया है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार जल्द ही इस मामले में उचित निर्णय लिया।















