Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोरीडीह 1 पंचायत भवन में हुआ प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन, ग्रामिणो में खुशी

BHARATTV.NEWS: नारायणपुर/नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को कोरीडीह1पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र का हुआ उद्घाटन। बताते चलें कि कोरीडीह1पंचायत भवन में पंचायत सचिव सिद्धेश्वर खा के द्वारा प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। प्रज्ञा केंद्र का संचालन मोहम्मद फिरोज आलम ने बताया कि कोरीडीह1पंचायत के ग्रामीणों को अगर आधार कार्ड बनाने की जरूरत पढ़ने पर जमताडा या धनबाद जाना पड़ता था। अब यहां के ग्रामीण पंचायत में ही डिजिटल सेवा का लाभ लेंगे . केंद्र में आधार कार्ड के अलावे विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर बीआरसी रंजीत कुमार,अहमद हुसैन, अताउल शेख, रोजगार सेवक अब्दुल मलिक, फारूक अंसारी के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।