Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोयला भवन में आंदोलनरत 267 आईटीआई प्रशिक्षु की सूची कार्मिक निदेशक को सौंपा

BHARATTV.NEWS,DHANBAD : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कोयला भवन में आंदोलनरत 267 आईटीआई प्रशिक्षु की सूची कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमैया को सौंपा। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आंदोलनरत आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के पक्ष में कांग्रेस पार्टी का उग्र आन्दोलन को देखते हुए कोयला भवन के पदाधिकारियों से पूर्व के वार्ता के अनुसार आंदोलनरत अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की सूची मांगी गई थी,आज हमने बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया से मिलकर 267 आंदोलनरत अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की सूची सौपी गई। वार्ता के क्रम में धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि लगातार 174 दिनों से रोजगार की मांगों को लेकर आंदोलनरत आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को सुनिश्चित रूप से रोजगार दिलाने को लेकर पिछले दिनों प्रबंधन के वरीय पदाधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई थी और प्रबंधन के द्वारा सभी आंदोलनरत प्रशिक्षुओं को बीसीसीएल में चल रहे सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों में इन्हें रोजगार देने हेतु सभी आंदोलनरत प्रशिक्षुओं को अपनी विस्तृत सूची धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से मांगी गई थी ,उक्त सूची के आधार पर लगातार 174 दिनों से आंदोलनरत आईटीआई अपरेंटिस प्रशिक्षुओं को आउटसोर्सिंग कंपनियों में सुनिश्चित रूप से रोजगार देने का आश्वासन देने के साथ-साथ धरना दे रहे आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की सूची मांगे जाने पर आज 267 अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की सूची कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमैया को हमने सौंपा,धरना दे रहे अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की मांगो को लेकर पूर्व में अधिकारियों से की गई वार्ता के अनुसार सभी आंदोलनरत अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की सूची सौंप दी गई है,प्रबंधन ने इस पर सकारात्मक पहल करते हुए सभी को शीघ्र आउटसोर्सिंग कंपनियों में सुनिश्चित रूप से रोजगार देने का आश्वासन दिया।आगे श्री सिंह ने कहा कि कार्मिक निदेशक मुरलीकृष्ण रमैया के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि लगातार 174 दिन से रोजगार की मांगों को लेकर आंदोलनरत आईटीआई प्रशिक्षुओं को सुनिश्चित रूप से रोजगार देने की ऐतिहासिक पहल पर सराहना की गई। मौके पर मनोज कुमार हाड़ी,अरविंद सैनी,सूरज कुमार वर्मा, याजुद्दीन अंसारी,सुनील गुप्ता,मकसूद अंसारी, जितेंद्र,अनुपम,अखिलेश,औरंगजेब,संजय,रोशन,शिवा सहित सैकड़ों प्रशिक्षु अप्रेंटिस नौजवान मौजूद थे।