BHARATTV.NEWS, CHITRA: देवघर जिले के चित्रा कोयलांचल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के एकमात्र कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस, यहां के डीएवी विद्यालय, श्रम संगठन के कार्यालयों, चौक चौराहों समेत प्रमुख जगहों पर देश की शान तिरंगा झंडा फहराया गया। मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान के जीएम एस कुमार, वरिष्ठ मजदूर नेता चांदो मंडल, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, इंटक सचिव योगेश राय, अरुण कुमार महतो, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मण दास अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भोक्ता, मजदूर नेता अरुण कुमार महतो समेत कई प्रमुख लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज आरोहण किया। धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।














