Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कुछ पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि तो उपलब्ध है परंतु उस भूमि में विवाद है

BHARATTV.NEWS, AURANGABAD: आज दिनांक: 17 अक्टूबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में प्रखंड सह अंचल कार्यालय मदनपुर में विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले पंचायत सरकार भवन में क्या प्रगति हुई इसकी समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि कुछ पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि तो उपलब्ध है परंतु उस भूमि में विवाद है। मौके पर उपस्थित अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया गया कि तुरंत विवाद का निपटारा कर भूमि उपलब्ध कराएं। जिला पदाधिकारी द्वारा इस बैठक में अनुपस्थित एक पदाधिकारी का स्पष्टीकरण एवं एक दिन का वेतन रोकने का भी आदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समितियों से अनुरोध किया गया की आगामी दुर्गा पूजा में शांति, सौहार्द एवं प्रेम–भाव बनाए रखें। साथ ही एक दूसरे के सुख-दुख में साथ दें ताकि भाईचारा बना रहे। साथ ही अंचल अधिकारी मदनपुर को बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया गया कि वह अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक एवं अच्छे से करें। जिला पदाधिकारी द्वारा वरीय राजस्व कर्मचारी एवं नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को अच्छे संस्कार सिखाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी हल्का के संबंधित राजस्व कर्मचारी को सरकारी भूमि का अद्यतन रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया।