BHARATTV.NEWS,JAMTARA: झारखण्ड स्टेट लाइबलीहुड प्रमोशन सोसाइटी एंड पीसीआई इंडिया के द्वारा किशोरी हेल्प डेस्क के काउंसेलर का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 14 -17 जुलाई 2022, CMTC कुण्डहित में किया गया. किशोरी हेल्प डेस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य किशोरियों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा एवं कैरियर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना और किशोरियों के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श सेवा प्रदान करना. किशोरी हेल्प डेस्क के माध्यम से अधिक से अधिक किशोरियों को उच्च शिक्षा के अवसर की जानकारी, शिक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना ताकि वे अपने उच्च शिक्षा को पूरा कर अपने जीवन को बेहतर बना सकें साथ ही संकुल स्तर के सभी अभिभावकों को अपने बेटियों के भविष्य, शिक्षा एवं अच्छे कैरियर के अवसर को जानकारी प्राप्त कर उस दिशा में अपनी बेटियों को भेज सकें. प्रथम पेज में किशोरी हेल्प डेस्क की स्थापना जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में 6 संकुल संगठन में किया जा रहा है इसके पश्चात इसे जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के सभी संकुल संगठन में किया जाएगा. आज प्रशिक्षण का शुरुआत सूदीप्तो बनर्जी DPM, उतम कुमार DM-SMIB, BPM कुण्डहित PCI के विनय कुमार , शालिनी कुमारी, प्रशिक्षक मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अजीम, संकुल संगठन के उपस्थित दीदीयाँ के द्वारा किया गया.














