Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कहीं भी अप्रिय घटना या दुर्घटना होने पर थाना को शीघ्र सूचना देने का प्रयास करें

BHARATTV.NEWS, विंदापाथर: विंदापाथर थाना प्रभारी महेश मुंडा ने क्षेत्र के सभी ग्रामीण पुलिस (चौकीदार ) परेड कराई। थाना प्रभारी ने क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने को निर्देश दिया। उन्होंने ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु सजग प्रहरी बन कर काम करें। असमाजिक तत्वों और अपराधिक प्रवृत्ति वालोें पर नजर रखें। क्षेत्र में कहीं भी अप्रिय घटना या दुर्घटना होने पर थाना को शीघ्र सूचना देने का प्रयास करें। उन्होंने चौकीदारों को कमान क्षेत्र में हमेशा कार्यरत रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी महेश मुंडा ने क्षेत्र के उपस्थित सभी ग्रामीण पुलिस (चौकीदारों )परेड में निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र में स्थित जितने भी संवेदनशील स्थानों एवं धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर इत्यादि जगहों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी। REPORT: D. SINGH