BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज फ़तेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत सिमलडुवी पंचायत में निर्वाचित मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्य का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। उपमुखिया के लिए दो अव्यर्थी नाम निर्देशित किया गया था, कुल 11 वार्ड सदस्य अपना मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें कविता देवी के पक्ष में 7 एवं मेनका देवी के पक्ष में 3 तथा 1 मत अवैध हो गया ।मतगणना के वाद कविता देवी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी द्वारा उप मुखिया के रूप निर्वाची घोषित किया गया। इस अवसर पर बीपीआरओ हरिपद रुई दास, सहायक अभियंता मिर्तुंजय सिंह मुंडा, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष यादव, रवि पंडित , सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे। REPORT.D.SINGH
कविता देवी के पक्ष में 7 एवं मेनका देवी के पक्ष में 3 तथा 1 मत अवैध हो गया















