Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कचरा नहीं उठा तो 18 जुलाई को नगर परिषद का होगा घेराव

झारखण्ड जन जागृति मंच की बैठक में लिया गया निर्णय

BHARATTV.NEWS,मिहिजाम। मिहिजाम में झारखण्ड जन जागृति मंच का मंगलवार को बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता नगर के संयोजक विश्वनाथ शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मंच के संयोजक राकेश लाल उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हैं राकेश लाल ने कहा कि आज मिहिजाम कि जनता गन्दगी कि विकट समस्या से गुजर रही है। मिहिजाम नगर में जगह जगह कचड़ा का ढेर लगा हुआ है। लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। मोहल्लों कि स्थिति और दयनीय हो गई है।

नगर परिषद के चेयरमैन इस स्थिति में मौन धारण किये हुए हैं। हमने कुछ दिन पहले ही माननीय उपायुक्त महोदय को लिखित ज्ञापन सौंपा था जिसमे मांग किया था कि मिहिजाम में कचड़ा उठाव का कार्य शुरू कराने हेतु पहल की जाय। आज मंच के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि अगामी 18 जुलाई को नगर परिषद कार्यालय मिहिजाम का घेराव किया जाएगा। बैठक में जिला दिव्यांग मंच के संयोजक चंद्रशेखर साव, नगर के सह संयोजक दिपक कुमार तुरी, सैयद राजु, सदस्य राजु साव, अभिजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।