Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कंप्युटर शिक्षा के लिए बच्चों ने अपना नामांकन कराया

भारतTv.news: मिहिजाम। मिहिजम कुर्मीपाड़ा स्थित भोएस फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित मराछो देवी कंप्युटर शिक्षा योजना के तहत न्यूनतम शुल्क पर अनिवार्य शिक्षा पाने के लिए सैकड़ो छात्रो ने रविवारां को फॉर्म भरा। नामांकन मे उपस्थित छात्रो ने बताया कि संस्था के इस योजना के दौरान हमें कंप्युटर चलाने का मौका मिल रहा है । यहां कई महीने पहले हमलोगों ने अपना सीट बूकिंग कराया था। और लंबी कतारों मे लगने के बाद आज नामांकन फॉर्म भरने का मौका मिला है। मराछो देवी कंप्युटर शिक्षा योजना से गरीब छात्र-छात्राओ को आत्मनिर्भर बनने और नौकरी पाने मे परेशानी ना हो इस हेतु संस्था की अध्यक्ष दुर्गा शर्मा ने बताया की हमारी लक्ष्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाना है। गत वर्ष उस अनुपात मे इस वर्ष हमने 30 सीटों की बढोतरी की है। उम्मीद है कि इस वर्ष किसी भी छात्रों को निराश नहीं होना पड़े। इस योजना के तहत संस्था ने अबतक सैकड़ो छात्रों को कंप्युटर शिक्षा से जोड़ा है संस्था के प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि गरिब छात्रों को कंप्युटर शिक्षा देने को लेकर संस्था को झारखंड के कई विधायको ने संस्था को आगे बढ़ने के लिए संबोधित किया। मौके पर अभय कुमार, अमित कुमार, अभिजीत कुमार, करुणा कुमारी, दिपु कुमार, सुप्रिया कुमारी, प्रियंका, दीपंजली, शुभम शर्मा आदि शामिल थे।