Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

औरंगाबाद जिला के लिए कुल 43 अंचल अमीनों को पदस्थापित किया गया

BHARATTV.NEWS: 10 जून को अपर समाहर्ता, औरंगाबाद आशीष कुमार सिन्हा द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवनियुक्त अंचल अमीनो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान अपर समाहर्ता द्वारा कुल 9 अंचल अमीनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। गौरतलब हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा औरंगाबाद जिला के लिए कुल 43 अंचल अमीनों को पदस्थापित किया गया है। जिसमे से कुल 35 अंचल अमीनों की काउंसिलिंग हो चुकी है। इनमें से जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा कुल 33 अंचल अमीनो को विभिन्न अंचलों में पदस्थापित किया गया है।

इसके पश्चात अपर समाहर्ता एवं स्थापना उप समाहर्ता द्वारा अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्य, राजस्व मैप एवं अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्ता, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।