Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एसपी माइंस को वन विभाग ने सौंपी 16.70 हेक्टेयर जमीन

विस्तार के मार्ग होने लगे प्रशस्त

BHARATTV.NEWS; CHITRA : एसपी माइंस के विकास और विस्तार के मार्ग में बाधाएं दूर होने लगी है। वन विभाग से माइंस को जमीन सौंपने का सिलसिला जारी है। बीते सोमवार को 16.70 जमीन वन विभाग ने कोलियरी प्रबंधन के हाथों सौंप दी है। इस संबंध में जानकारी प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक एस कुमार ने दी है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की जमीन एसपी माइंस के खाते में हस्तांतरित होने से इसके विकास और विस्तार के मार्ग में अटके रोड़े दूर होने लगे हैं। जनवरी 2022 में कोलियरी के खाते में 124.28 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार ने हस्तांतरित कर दी है। 2009 में हस्तांतरण की पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हुई थी। 2019 में दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी की गई। तीसरे चरण में वही 124.28 हेक्टेयर जमीन एसपी माइंस को हस्तांतरित कर दी गई। कुल जमीन का 15.35 हेक्टेयर जून महीने में वन विभाग ने कोलियरी प्रबंधन के हाथों सौंपने का कार्य मुकम्मल कर दिया है। उसी कुल जमीन का 16.70 हेक्टेयर हिस्सा 18 जुलाई को एसपी माइंस को मिल गई। वन विभाग की संरक्षित 79.10 हेक्टेयर जमीन में से कुल 35.05 हेक्टेयर जमीन कोलियरी के विकास और विस्तार के लिए मिल गई है। यह तुलसी डाबर और दमगढ़ा गांव में स्थित है। शेष 44.05 हेक्टेयर जमीन 31 अगस्त तक वन विभाग की तरफ से कोलियरी को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 42 पेड़ काटने की अनुमति वन विभाग से मिल चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि 124.28 हेक्टेयर वन विभाग की जमीन में से 45.18 हेक्टेयर के लगभग झाड़ी जंगल है। यह जमीन वन विभाग देवघर ही कोलियरी को सौंपेंगे। फिलवक्त जितनी जमीन मिली है। उसी से कोलियरी के विकास और विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सारी जमीन मिलते ही एसपी माइंस का एक बार फिर स्वर्णिम काल जाएगा। यह भी जिक्र करना आवश्यक है कि असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या बीच-बीच में उत्पन्न हो जाती है। कोलियरी के विकास व विस्तार होने पर वह समस्या दूर हो जाएगी।