चित्तरंजन। पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र में एनएच2 पर पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर 12 ट्रकों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार झारखंड के गोविंदपुर के विभिन्न इलाकों से अवैध कोयला बंगाल सीमा में प्रवेश कराया जा रहा था। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।














