सरकार का लक्ष्य है समाज के अंतिम पायदान तक इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचे – विधानसभा अध्यक्ष
OM SHARMA,BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 20.10.2022 को जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का शुभारंभ माननीय विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो एवं उपायुक्त फैज़ अक अहमद मुमताज सहित अन्य के द्वारा किया गया।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया एवं लाभुकों से मिलकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही उनकी परेशानी को सुनकर संबंधित स्टॉल में निष्पादन हेतु भेजा। इस दौरान उन्होंने स्टॉल में प्रतिनियुक्त कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमलोगों के शत प्रतिशत समस्याओं का निष्पादन करना है। सरकार की सोच है कि पदाधिकारी आपके घर तक जाकर आपकी परेशानी को दूर करें। समाज के अंतिम पायदान तक इसका लाभ पहुंचे । उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याण के लिए अनेकों लाभकारी योजनाओं जैसे झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सीएमईजीपी, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,
हड़िया/शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार प्रदान करने सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं को जनहित में चलाया जा रहा है। आप लोग इसका लाभ उठाएं।
शत प्रतिशत ग्रामीणों को योजना का लाभ मिले; इसके लिए प्रशासन प्रयासरत
वहीं उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में आने वाले सभी ग्रामीणों को लोककल्याणकारी योजना से जोड़ने एवं अन्य योजनाओं से अवगत कराने तथा उनकी विभिन्न प्रकार के समस्याओं को सुनने और निष्पादन करने के लिए हरेक पंचायत में कैंप लगाया जा रहा है। यह कैंप आपके लिए है इसका लाभ स्वयं भी उठाएं और दूसरों को भी बताएं। उन्होंने कहा कि अक्सर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच उनके हित में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण लाभ से वंचित हैं उन्हें इस कैंप के माध्यम से योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
एक साथ 57 किशोरियों को मिला सावित्री बाई फुले योजना का लाभ; खुशी से गदगद हुई किशोरियां
जिले की किशोरियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज फतेहपुर के सांथल मिशन उच्च विद्यालय, कैराबनी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं उपायुक्त ने किया। कार्यक्रम के दौरान एक साथ करीब 57 किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। सभी किशोरियां योजना का लाभ पाकर हर्षित थी। किशोरियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से पढ़ाई से जुड़ी सामग्री कलम कॉपी किताब आदि खरीदेंगे और मन लगाकर पढ़ेंगे। सभी लाभार्थी किशोरियों को माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
शिविर में आए आवेदनों को त्वरित गति से किया जा रहा है निष्पादन
कार्यक्रम में बताया गया कि त्वरित गति से समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा है। अब तक लगभग 48409 प्राप्त आवेदन के विरुद्ध 28177 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर कार्यक्रम के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश बाउरी, अंचल अधिकारी पंकज कुमार, संबंधित जनप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।














