Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति गठन

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज दिनांक 15.07.2022 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति गठन हेतु बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला पशु क्रूरता निवारण समिति गठन हेतु चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया की समिति में सक्रिय लोगों को शामिल कर आवश्यक कार्रवाई करें।

उपायुक्त ने कहा कि शहर की सड़कों पर बेसहारा व आवारा पशुओं के कारण दुघर्टना होने की संभावना अधिक रहती है। इस समस्या का समाधान सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी ऐसे पशुओं को गोशालाओं में भेजने हेतु उचित कार्रवाई करें।

उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को सभी पशुओं की टैगिंग का कार्य करवाने का निर्देश दिया ताकि उनकी पहचान हो सके। टैगिंग से आवारा पशुओं की संख्या का भी पता चल सकेगा।

उपायुक्त ने कहा कि पशु क्रूरता निवारण समिति का उद्देश्य पशुओं पर अत्याचार करना नहीं, बल्कि उनकी रक्षा करना है।

उन्होंने असहाय एवं आवारा पशुओं को पकड़ने एवं गौशालाओं में रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने पशु क्रूरता के संबंध में आम जनता को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार करने की भी बात कही।

बैठक में पशु क्रुरता रोकने के संबंध में पशुपालन विभाग को अधिक से अधिक आमजनों को इसके बारे में जागरूक कर पशुओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा.व.से.),पुलिस उपाधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, जिलागव्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेंद्र शर्मा, पशु शल्य चिकित्सक सचिव, गोशाला सचिव श्री मिंटू अग्रवाल, बदलाव फाउंडेशन सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।