जामाताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार ने मिहिजाम कानगोई स्थित बंगाल-झारखंड सीमा पर स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान चेक पोस्ट में जांच की प्रक्रिया को देखा। निरीक्षण में पाया की व्यवस्था दुरुस्त है। चेक पोस्ट पर आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेक पोस्ट पर चिकित्सा कर्मियों,पारा कर्मियों, पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क लगाकर आने जाने वाले हर किसी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी संसाधनों की कमी के बावजूद भी COVID-19 डेडीकेटेड अस्पताल की स्थापना,आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाई जा रही है। संस्थागत Quarantine सेंटर में रह रहे व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। लाॅक डाउन के दौरान बच्चों के पढ़ाई में बन रहे बाधाओं को दूर करने के लिए स्कूल व कॉलेजों के बच्चों की सुविधा हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा प्रायोजित झारखण्ड Digi SATH के माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन क्लाशेस चल रही है। शहरी क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूम रहे मोटर साइकिल चालकों,धारा 144 के उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई। सब्जियों एवं राशन सामग्री के खरीदारी हेतु पैदल जाएं लोग।
उपायुक्त ने मिहिजाम बंगाल-झारखंड सीमा पर स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया















