Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उपायुक्त जामताड़ा की अध्यक्षता में विवाद का समाधान, दो पक्षों ने आपसी विद्वेष भुलाकर किया मेल-मिलाप

ओम प्रकाश शर्मानारायणपुर (जामताड़ा): 25 अगस्त 2024 को प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ, नारायणपुर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.), की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक शहरपुर पंचायत के पिठुवाडीह में दो पक्षों के बीच शव दफनाने को लेकर उत्पन्न विवाद के समाधान के लिए बुलाई गई थी।

बैठक में उपायुक्त कुमुद सहाय ने दोनों पक्षों की बात सुनी और उनके दस्तावेजों की जांच की। उपायुक्त ने सर्वसम्मति से सुझाव दिया कि दोनों पक्ष न्यायालय का मार्ग अपनाएं और शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। उन्होंने सभी से अपील की कि समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव, और भाईचारे का माहौल बनाए रखें, और चेतावनी दी कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उपायुक्त की पहल पर दोनों पक्षों ने आपसी विद्वेष को भुलाते हुए गले मिलकर विवाद का अंत किया।
ज्ञातव्य हो कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर पंचायत के पिठुवाडीह गांव स्थित एक पुरातन पतित जमीन में शव दफनाने को लेकर दिनांक 24.08.2024 को दो पक्ष के लोग विवादित जमीन में शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन घटनास्थल पर दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर तत्काल मामला को शांत कराया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास आनंद लांगुरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारायणपुर श्री मुरली यादव, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री अबिश्वर मुर्मू सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।