BHARATTV.NEWS: जामताड़ा, 07 अगस्त 2024: जामताड़ा की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) की प्रस्तावित स्थल अध्ययन यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समिति के आगामी भ्रमण कार्यक्रम और जिले में पाइपलाइन बिछाने, सीवरेज ड्रेनेज कार्यों, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं पर विस्तार से विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से पाइपलाइन बिछाने और सड़क खोदने जैसे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।















