BHARATTV.NEWS,ASANSOL: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में दिनांक 30.08.2023 को कोर्पोरेट स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति (जे.सी.सी.) की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक ईसीएल मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में की गयी,जिसमे ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा सहित,ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम,निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी) योजना एवं परियोजना निलेन्दु कुमार सिंह,निदेशक(तकनीकी)संचालन नीलाद्रि राय व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिगण बी के श्रीवास्तव (सीएमएसआई-सीआईटीयू), गौरांग चटर्जी (सीएमएसआई-सीआईटीयू), गुरुदास चक्रवती सीएमएस (एआईटीयूएस), प्रभात राय (सीएमएस-एआईटीयूसी), एस के पांडे (सीएमसी-एचएमएस), प्रफुल्ल चटर्जी (सीएमसी-एचएमएस), जयनाथ चौबे (एबीकेएमएस) की उपस्थिती रही। इस अवसर पर,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।बैठक में,कोयला उत्पादन, उत्पादकता,सेफ़्टी एवं अन्य मुद्दे जैसे कि ईसीएल का वर्ष 2022-23 में वित्तीय प्रदर्शन, पदोन्नति, ईसीएल के द्वारा की जा रही सीएसआर गतिविधियों की जानकारी, पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए जा रहे कदम, सैप/ईआरपी व अन्य नयी तकनीकों का कार्यस्थल मे उपयोग,तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी साझा की गयी।श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिगणों ने बैठक में अपने- अपने विचार और सुझाव रखे, और श्रमिकों से संबन्धितमुद्दे, जैसे कि श्रमिकों कि पदोन्नति, कंपनी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करना,एनसीडबल्यूए के प्रावधानों के तहत अनुकंपा नियुक्तियों में तेज़ी लाना, उत्पादन के लिए मशीन व जमीन उपलब्ध कराने बावत उचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया, इसके अलावा भी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर कॉर्पोरेट जेसीसी के सदस्यगण ने अपने सुझाव रखे। श्री ए पी पंडा सीएमडी, ईसीएल ने समस्याओं के निराकरण व प्राप्त सुझाव के क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दियाऔर बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, उन्होने कंपनी को वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुये मुनाफे का श्रेय ईसीएल के एक-एक कर्मी के प्रयासों को दिया। श्रम संघ प्रतिनिधिगणों ने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से प्रबंधन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, एवं साथ मिलकर कंपनी को नयी उचाइयों पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ईसीएल में कॉर्पोरेट जे.सी.सी. बैठक का आयोजन















