Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ईसीएल मुगमा एरिया में सुरक्षा की उड़ रही है धज्जियां, बिना त्रिपाल व खलासी के फर्राटे से दौड़ रही है सड़कों पर हाइवा

BHARATTV.NEWS: DHANBAD/NIRSA: निरसा ईसीएल मुगमा एरिया सुरक्षा को लेकर जहां महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में सुरक्षा से जुड़े सारे पदाधिकारियों को यह निर्देश दे रही है कि छोटी से छोटी बारीकियों को नजरअंदाज ना करते हुए सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। परंतु सुरक्षा को लेकर यह बैठक सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। बुधवार को जहां सुरक्षा को लेकर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में मुगमा एरिया के सारे पदाधिकारियों की बैठक की गई। वहीं गुरुवार की सुबह से ही कोलियरियों से निकल रहे हाईवा बिना त्रिपाल के सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रहे हैं। इतना ही नहीं कई हाईवा बिना खलासी यही चल रहा है। जिससे प्रदूषण तो फैल रहा है, सड़कों पर चलने वाले अन्य गाड़ियां भी सुरक्षित नही है। बिना खलासी के चल रही हाइवा कभी भी थोड़ी सी चूक से किसी की जान तक जा सकती है। जहां महाप्रबंधक बीसी सिंह का कहना है ईसीएल सुरक्षा को लेकर काफी सजग है। सारे पदाधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिया गया है की सुरक्षा को नजरअंदाज ना करें। मगर महाप्रबंधक महोदय को यह कहां मालूम है कि यह बैठक सिर्फ पदाधिकारियों के मनोरंजन और मौज मस्ती तक ही समित रह गया है। सुरक्षा की धज्जियां उड़ती दिख रही है . आखिर सुरक्षा की अनदेखी का खेल यह कब तक चलेगा। कब तक इस तरह का बैठक कर सिर्फ खानापूर्ति करते रहेंगे। हाईवा के बिना त्रिपाल चलने से प्रदूषण लगातार फैलता जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कापासारा, चापापुर 10 नंबर, निरसा कोलियरी राजा, राजपुरा बरमूरी आदि स्थानों से हाईवा के द्वारा दुलाई की जाता है। साथ लही दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है।