Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल स्टेशन स्थित क्रू लॉबी में सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

आसनसोल :हाल ही में, रेलवे बोर्ड ने रेलवे कर्मचारियों के बीच संरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने एवं अतिरिक्त संरक्षा एहतियाती उपायों को लागू करने के लिए पूरे देश में एक महीने का संरक्षा अभियान शुरू किया है। इसके अलावा मंडल के दिन-प्रतिदिन के संरक्षा एहतियात के तौर पर आसनसोल मंडल द्वारा (05.04.2022) आसनसोल स्टेशन की क्रू लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मंडल के परिचालन विभाग और रनिंग स्टाफ के लगभग 110 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने एसपीएडी (खतरे की स्थिति में सिग्नल पासिंग) से बचने के लिए संरक्षा एहतियात, सावधानी बरतने, लाको स्टार्ट करने से पहले लोको की चेकिंग, ओवर स्पीडिंग आदि के संबंध में प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और रनिंग स्टाफ को सभी संरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए अधिकतम अनुमेय गति से ट्रेनों को चलाने की सलाह दी। मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग कर्मचारियों को समुचित विश्राम करने और ड्यूटी के दौरान निजी समस्याओं से बचने और ड्राइविंग तकनीक में सुधार करने की सलाह दी।

इस संगोष्ठी का उद्देश्य, ट्रेन के संचालन और परिचालन से जुड़े  सभी कर्मचारियों के साथ परस्पर ज्ञान साझा करना और फिक्स्ड सरक्षा गियरों का समुचित अनुरक्षण था।

इस संगोष्ठी में श्री बी.के. त्रिपाठी- अपर मंडल रेल प्रबंधक-।।, श्री ए.के.डिंडा/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/परिचालन, श्री अजय कुमार/ वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य, श्री एस.बी.एस सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री सी.एम. मिश्र/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं श्री अशोक कुमार दास-वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।