बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले हो रहा आन्दोलन

www.bharattv.news: आसनसोल। बीते 8 अक्टूबर को बीजेपी के नवान्न चलो अभियान के दौरान सिख बाडीगार्ड बलविंदर सिंह के साथ बंगाल पुलिस द्वारा किये गये दुव्र्यवहार से हुए आहत सिख समुदाय के लोग अब पूरे देश में सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को भी आसनसोल में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सैकड़ों समर्थकों ने सड़क पर उतरकर पुलिस द्वारा किये गये अमानवीय व्यवहार की घोर निंदा की और आसनसोल एलआईसी डीवीजन कार्यालय के समीप आसनसोल चित्तरंजन मुख्यमार्ग पर स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर लोगों ने शांतिपूर्ण अपना विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर वक्ताओं ने कि बलविन्दर सिंह को उचित न्याय शीघ्र दिया जाना चाहिए। धर्मिंक भावनायें हमारी आहत हुई है। इसे लेकर कोई राजनीति नहीं किया जाना चाहिए। सार्वजनिक रूप से हमारे आन बान और शान पगड़ी को उछाला गया।















