आसनसोल, 03 दिसंबर, 2021: परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल मंडल ने आज (03.12.2021) डाउन सिक लाइन, अंडाल का निरीक्षण किया. श्री शर्मा ने साइडिंग की पटरियों, कार्यालयों और अन्य सबसिस्टम मदों का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने शीघ्र ही बॉक्सएन पुनर्वहाल सुविधा शुरू करने के लिए डाउन एवम अप लाइन का भी निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने आवक और जावक दोनों लोडिंगों में वृद्धि लाने के संबंध में एमएसएसएल के प्रतिनिधि के साथ बैठक भी की। परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के साथ श्री एम.के. मीना / अपर मंडल रेल प्रबन्धक- I ने सामान्य रूप से रेक की आवाजाही और विशेष रूप से आसनसोल मंडल के समग्र लोडिंग प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए तपसी में मेसर्स सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड (एमएसएसएल) साइडिंग में लाइन नंबर 2 का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में श्री एस.बी.सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री एस.बिस्वजीत/वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, श्री सी.एम.मिश्रा/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारी एवम वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे।














