Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग को भाजपा समर्थकों ने अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया

OM SHARMA,BHARATTV.NEWS,SALANPUR: भाजपा युवा मोर्चा ने पुलिसिया बर्बरता का आरोप लगते हुए शुक्रवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया। अग्निमित्र पॉल के नेतृत्व में सेंट्रल एवेन्यू पर एक विरोध मार्च भी आयोजित हुआ। आसनसोल दक्षिण के विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिय। वहीँ सलानपुर थाना क्षेत्र के आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग को देन्दुआ के पास भाजपा समर्थकों ने रास्ता अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन जनता की समस्याओं को देखते हुए यहाँ सलानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द ही जाम हटा दिया। भाजपा समर्थकों ने यहाँ भी आपने नारों में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की।